Latest News Govt Job Admit Card Result Answer Key Syllabus

---Advertisement---

Gargi Puraskar 2024 Apply Online: राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2024-25 के ऑनलाइन आवेदन शुरू

---Advertisement---
Last updated:
Follow Us
Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2024-25 Online Apply Now
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2024 :- राजस्थान सरकार द्वारा समाज में बालिकाओ के जीवन स्तर को अच्छा बनाने के लिए अनेक योजनाए चलाई जा रही है, जिसमे से गार्गी पुरस्कार योजना एक मुख्य योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओ का शिक्षा के प्रति अपनी रुचि को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत होनहार छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

इस लेख में हम जानेंगे की Gargi Puraskar 2024 Yojana के अंतर्गत कितनी प्रोत्साहन राशि दी जाती है? गार्गी पुरस्कार योजना 2024 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे? Gargi Puraskar 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है? गार्गी पुरस्कार के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए? Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 202425 का online फॉर्म कैसे भरे?

Rajasthan Gargi Puraskar 2024 Overview

विभाग का नामबालिका शिक्षा फाउण्डेशन राजस्थान, जयपुर
योजना का नामगार्गी पुरस्कार योजना 2024
योग्यतामाध्यमिक परीक्षा-2024 में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राये
प्रोत्साहन राशिकुल 6000 रूपये
आवेदन शुरू होने की दिनांक17/10/2024
आवेदन की अंतिम तिथि31/11/2024
Official Websiterajshaladarpan.nic.in

Gargi Puraskar Yojana 2024-25 Protsahan Rashi

राजस्थान सरकार के द्वारा छात्रों का शिक्षा के प्रति अपनी रूचि को बढ़ाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत मेधावी छात्रों को दो किस्तों के रूप में कुल 6000/- रूपये की राशि दी जाती है। यह राशि गार्गी पुरस्कार योजना (प्रथम किस्त) एवं गार्गी पुरस्कार योजना (द्वितीय किस्त) के रूप में दी जाती है।

Rajasthan Gargi Puraskar 1st (प्रथम किस्त)

Rajasthan Gargi Puraskar (प्रथम किस्त) Yojana का लाभ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSC) एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की माध्यमिक परीक्षा-2024 (10th) में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो की वर्तमान में कक्षा-11 में नियमित अध्ययनरत है, को Gargi Puraskar की प्रथम किस्त के रूप में 3000/- रूपये की राशि एवं प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।

Rajasthan Gargi Puraskar 2nd (द्वितीय किस्त)

Rajasthan Gargi Puraskar (प्रथम किस्त) Yojana का लाभ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSC) एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की माध्यमिक परीक्षा-2023 (10th) में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो की वर्तमान में कक्षा-12 में नियमित अध्ययनरत है, को Gargi Puraskar की द्वितीय किस्त के रूप में 3000/- रूपये की राशि एवं प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।

⦿ Important Note
👉 Gargi Puraskar Yojana 2024 का लाभ उन्ही छात्राओं को दिया जायेगा जो वर्तमान में नियमित रूप से अध्ययनरत है। .

Gargi Puraskar Yojana 2024 Important Documents

  • परिवार का जनाधार कार्ड।
  • छात्रा की 10th कक्षा की मार्कशीट।
  • छात्रा का आधार कार्ड।
  • मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस।
  • छात्रा ने उक्त कक्षा 75% या इनसे अधिक अंको से की हो।
  • जनाधार में छात्रा का नाम एवं जन्म दिनांक सही हो।
  • छात्रा राजस्थान की मूल निवासी हो।

Note :- यदि अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना जन-आधार सही करवाए एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।

Gargi Puraskar Yojana 2024 Apply Online

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण पोर्टल को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ओपन करना है जिसकी डायरेक्ट लिंक निचे दी गई है।
  • अब आपको जिस भी योजना के लिए आवेदन करना है उसके आवेदन करे बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको इस पेज में पूछी गई जानकारी जैसे :- छात्रा का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, वर्ष 2023-24 मे 10th का रोल नंबर ( रोल नंबर से पहले शून्य न लगाएं), मोबाइल नंबर, वर्ग/कैटेगरी व ईमेल एड्रेस आदि जानकारी भरकर प्रमाणीकरण करे बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको इस पेज में पूछी गई जानकारी जैसे :- प्रतिशत, जन्म दिनांक, जन-आधार नंबर व जन-आधार मेम्बर नम्बर डालकर जन-आधार प्रमाणीकरण करे बटन पर क्लिक करे।
  • जन-आधार प्रमाणीकरण सफलता पूर्ण होने के पश्चात निचे दी गई जानकारी जैसे :- विद्यालय का प्रकार, जिला, ब्लॉक, विद्यालय का नाम व खाते का प्रकार आदि जानकारी सही से भरे।
  • अब अपने बैंक की डिटेल जाँच कर फाइनल सेव करे बटन पर क्लिक करे।
  • अब आवेदन प्रपत्र प्रिंट करे बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रपत्र प्रिंट या ऐसे सेव कर ले।

Rajasthan Gargi Puraskar 2024 Yojana Direct Link

Event NameDirect Link
Gargi Puraskar Yojana 2024 Notification PdfClick Here
गार्गी पुरस्कार योजना (प्रथम किस्त) आवेदन लिंक (3000 रूपये)Apply Here
गार्गी पुरस्कार योजना (द्वितीय किस्त) आवेदन लिंक (3000 रूपये)Apply Here

Rajasthan Gargi Puraskar 2024 Yojana FAQs

Q.1 :- गार्गी पुरस्कार योजना 2024 की अंतिम तिथि कब है?

Ans :- गार्गी पुरस्कार 2024 योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 नवम्बर 2024 है।

Q.2 :- गार्गी पुरस्कार योजना में कितनी प्रोत्साहन राशि मिलती है?

Ans :- गार्गी पुरस्कार योजना में दो किस्तों के रूप में कुल 6000/- रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

Q.3 :- छात्राओं को 10 वीं में कितने परसेंट अंक प्राप्त करने पर गार्गी पुरस्कार मिलता है?

Ans :- छात्राओं को 10 वीं में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर गार्गी पुरस्कार के रूप में दो साल तक कुल 6000/- की राशि मिलती है।

Q.4 :- क्या राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

Ans :- हाँ, आप गार्गी पुरस्कार योजना 2024 के लिए शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

I am Vishnu Kumar from, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the Upcomingjob.in website since 2024.

Related Posts

Leave a Comment

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About

X