---Advertisement---

Railway NTPC Syllabus 2024 Hindi PDF आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

---Advertisement---
Published :
Follow Us
RRB NTPC Syllabus
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway NTPC Syllabus 2024: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC के रिक्त पदों को भरने के लिए NTPC भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी की गई है। यह भर्ती नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट पदों के लिए अलग-अलग समय पर लिए जाएंगे। रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 का आयोजन कुल 11558 पदों पर किया जा रहा है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 14 सितम्बर से शुरू कर दिए गए है।

रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक योग्य उम्मीदवारो को Railway NTPC Syllabus 2024 के आधार पर अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ने रेलवे एनटीपीसी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी दी है। Railway NTPC Syllabus 2024 PDF को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Railway NTPC Syllabus 2024

Recruitment BoardRailway Recruitment Board
Exam NameRailway NTPC Exam 2024
Job LocationIndia
Exam ModeOnline (CBT)
Exam TypeNTPC CBT-1 & CBT-2
No. of QuestionCBT-1: 100 | CBT-2: 120
Exam DateNot Announced
Exam Period1.30 Hours
Official Websiteindianrailways.gov.in | rrbapply.gov.in

RRB NTPC Recruitment Selection Process 2024

रेलवे एनटीपीसी भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों के चयन के लिए कुल 5 चरण सम्मिलित किए गए हैं जो उम्मीदवार इस चयन प्रक्रिया को पूरा करते है उन्हें आवेदन किये गए पद के लिए नियुक्त किया जाता है-

  • प्रथम चरण सीबीटी (CBT-1)
  • द्वितीय चरण सीबीटी (CBT-2)
  • कंप्यूटर आधारित योग्यता परिक्षण (CBAT)
  • दस्तावेज सत्यापन (DV) और
  • चिकित्सा परिक्षण (ME)

RRB NTPC Exam Pattern 2024

NTPC CBT 1 Exam Pattern
सामान्य जागरूकतागणितसामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति कुल प्रश्नपरीक्षा अवधि (मिनट में)
40303010090
NTPC CBT 2 Exam Pattern
सामान्य जागरूकतागणितसामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति कुल प्रश्नपरीक्षा अवधि (मिनट में)
50353512090

NTPC CBT 1 Exam Pattern: RRB NTPC CBT-1 का पेपर 100 अंको का होगा जिसमे 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय दिया जायेगा। परीक्षा में नकारात्मक आंका भी है जिसे प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को UR and EWS – 40%, OBC (NCL) – 30%, SC – 30%, ST – 25% न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे।

NTPC CBT 2 Exam Pattern: RRB NTPC CBT-2 का पेपर 120 अंको का होगा जिसमे 120 प्रश्न पूछे जायेंगे। इस पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय दिया जायेगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जायेंगे। उक्त परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को UR & EWS – 40%, OBC (NCL) – 30%, SC – 30%, ST – 25% न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे।

Also Read

RRB NTPC Recruitment 2024 Notification Out for 8113 Vacancies

RRB NTPC Syllabus 2024 in Hindi

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में 2 परीक्षा CBT-I और CBT-II का आयोजन किया गया जाता है। दोनों परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। आप सभी को बता दे की RRB NTPC CBT-I और RRB NTPC CBT-II का सिलेबस समान है। परीक्षा में एक ही पाठ्यक्रम से CBT-I और CBT-II परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं।

RRB NTPC Syllabus 2024: CBT-I और CBT-II

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय महत्त्व की वर्तमान घटनाएँ
  • खेल एवं क्रीड़ा
  • भारत की कला एवं संस्कृति
  • भारतीय साहित्य
  • भारत के स्मारक एवं स्थान
  • सामान्य विज्ञान एवं जिव विज्ञान (10th Level)
  • भारत का इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम
  • भारत एवं विश्व का भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल
  • भारतीय राजनीती , शासन संविधान एवं राजनितिक प्रणाली
  • भारत के सामान्य वैज्ञानिक एवं तकनिकी विकास
  • भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम
  • संयुक्त राष्ट्र एवं अन्य महत्वपूर्ण संगठन
  • राष्ट्रिय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण मुद्दे
  • कंप्यूटर एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग
  • सामान्य संक्षिप्तियाँ
  • भारत में परिवहन प्रणाली
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत विश्व की प्रसिद्ध हस्तियाँ
  • विशेष राजकीय कार्यक्रम
  • भारत की वनस्पति और जिव
  • भारत के महत्वपूर्ण सरकारी एवं सार्वजनिक संगठन

गणित (Mathematics)

  • संख्या प्रणाली (Number system)
  • बोडमास (BODMAS)
  • दशमलव (Decimals)
  • भिन्न (Fractions)
  • एलसीएम, एचसीएफ (LCM, HCF)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • त्रमिति (Mensuration)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • मय और दूरी (Time and Distance)
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • बीजगणित (Algebra)
  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति (Geometry & Trigonometry)
  • प्राथमिक सांख्यिकी (Elementary Statistics)
  • वर्गमूल (Square Root)
  • आयु गणना (Age Calculations)
  • कैलेंडर और घड़ी (Calendar & Clock)
  • पाइप और टंकी (Pipes & Cistern)

सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति

  • अनुरूपता (Conformance)
  • वर्णानुक्रम एवं संख्या श्रृंखला (Alphabetical & number series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding & decoding)
  • गणितीय संक्रियाएँ (Mathematical operations)
  • समानताएँ और अंतर (Similarities and differences)
  • सम्बन्ध (Relationship)
  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical reasoning)
  • युक्ति वाक्य (Logical sentence)
  • बिना कर्म के रखना (Jabling)
  • वेन आरेख (Venn diagram)
  • पहेली (Puzzle)
  • आँकड़ा पर्याप्तता (Data sufficiency)
  • कथन-निष्कर्ष (Statement-conclusion)
  • निर्णय लेना (Decision making)
  • नक्शा (Map)
  • आलेखों की व्याख्या (Interpretation of articles)

RRB NTPC Syllabus 2024 PDF Download

रेलवे एनटीपीसी भर्ती के पाठ्यक्रम को आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट rrbapply.gov.in और डाउनलोड कर सकते हैं इसका लिंक नीचे दिया गया।

RRB NTPC Syllabus Important Link

RRB NTPC SyllabusClick Here
RRB NTPC Vacancy 2024Click Here
Official WebsiteClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

I am Vishnu Kumar from, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the Upcomingjob.in website since 2024.

Related Posts

Leave a Comment

X