Latest News Govt Job Admit Card Result Answer Key Syllabus

---Advertisement---

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024-25: राजस्थान स्कूटी योजना के आवेदन स्टार्ट

---Advertisement---
Last updated:
Follow Us
Kali Bai
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 :- राजस्थान राज्य के डूंगरपुर जिले की निवासी स्व. कालीबाई भील ने शिक्षा के लिए आपने जीवन समर्पित कर दिया था। शिक्षा के क्षेत्र में उनके इस अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक योगदान को श्रद्धांजलि देते हुए माननीय मुख्यमंत्री मोहदय जी के द्वारा 29 जुलाई 2019 को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की शुरुआत की थी।

इस योजना के तहत राज्य की अनुसूचित जाती एवं अल्पसंख्यक वर्ग की मेधावी छात्राओं को प्रत्येक वर्ष लगभग 10,050 स्कूटी वितरण किये जाने की घोषणा की गई है। आज के इस लेख में हम KaliBai Bheel Scooty Yojana 2024-25 क्या है, कालीबाई स्कूटी योजना का फॉर्म कब भरा जायेगा, कोन-कोन कालीबाई भील स्कूटी का फॉर्म भर सकता है, काली बाई स्कूटी योजना की लास्ट डेट क्या है? आदि प्रश्नो की विस्तृत चर्चा करेंगे।

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 Highlight

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के द्वारा योग्य छात्राओं से अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे। विभाग के द्वारा इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितम्बर 2024 से कर दी गई है। Kalibai Scooty Yojana के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 20 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई है।

इस योजना का लाभ उन्ही छात्रों को मिलेगा जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो। इस योजना का लाभ राज्य के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत रही मेधावी छात्राओं को दिया जायेगा।

Scheme OrganizationState Government of Rajasthan
Name Of SchemeKali Bai Bheel Scooty
BenefitFree Scooty / Incentive Amount
BeneficiaryOnly Girls
Date of application20-09-2024 To 20-11-2024
Apply ModeOnline

राजस्थान कालीबाई भील स्कूटी योजना 2024: उद्देश्य

राजस्थान काली बाई भील स्कूटी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की छात्राओं का राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक नियमित अध्ययन एवं कक्षा 12वीं में अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। बालिकाओ में प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करना एवं उन्हें उच्च अध्य्यन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्ये से इस योजना का संचालन किया गया है। इस योजना के तहत राज्य की मेधावी छात्राओं को प्रति वर्ष लगभग 10,050 स्कूटी वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024: लाभ

राजस्थान कालीबाई भील स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्रों को स्कूटी के साथ-साथ अन्य प्रकार के अतिरिक्त लाभ भी प्रदान किये जाते है जो निम्न प्रकार से है :-

  • एक फ्री स्कूटी।
  • एक वर्ष का सामान्य बीमा।
  • पांच वर्ष तक का तृतीय पक्षकार बीमा।
  • दो लीटर पेट्रोल (स्कूटी वितरण के समय)।
  • एक ब्रांडेड हेलमेट।
  • छात्रा को स्कूटी वितरण करने तक का (रजिस्ट्रेशन, छात्रा के नाम हस्तांतरण आदि) परिवहन व्यय।

Note :- स्कूटी के रजिस्ट्रेशन की दिनांक से 5 वर्ष से पूर्व उक्त स्कूटी को बेचा नहीं जा सकता, ऐसा करने पर लाभार्थी से सरकार के द्वारा वापिस रिकवरी भी की जा सकती है।

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024-25: पात्रता

राजस्थान सरकार के द्वारा Kali Bai Scooty योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न योग्यताए निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार से है :-

  • वे छात्राये जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो। चाहे छात्रा राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत हो।
  • महाविद्यालय में प्रवेश के बाद छात्राओं का नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययनरत होना अनिवार्य है।
  • छात्रा ने वर्तमान समय में राजस्थान के किसी भी महाविद्यालय में स्नातक डिग्री यथा (B.A.BED/ B.SC.BED/ B.COM.BED/ BE/ B.TECH/ B.ARCH/ MBBS/ IIT/ BBA/ BBM/ BCA/ BDS/ BHMS/ BAMS/ LAW etc.) में प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत हो।
  • स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से एक वर्ष का अंतराल होने पर योजना का लाभ देय नहीं होगा।
  • किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली छात्राये भी इस योजना के लिए पात्र होगी। किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली छात्राओं को इस योजना से वंचित नहीं किया जा सकता है।
  • Kali Bai Bheel मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत उन्ही छात्रों को समाहित किया जायेगा जिनकी पारिवारिक सालाना वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से काम होगी।

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024-25: Document

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana का लाभ उठाने के लिए छात्राओं के पर उक्त दस्तावेज का होना जरुरी है, जो निम्न प्रकार से है :-

  • जन – आधार कार्ड।
  • नवीन पारिवारिक आय प्रमाण पत्र।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • 12th की मार्कशीट।
  • कॉलेज की फीस रसीद।
  • बैंक खाते की पासबुक।
  • नया जाती प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • राजकीय अथवा निजी विद्यालय में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
  • महाविद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र।
  • BPL छात्रा हेतु BPL कार्ड की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि।
  • दिव्यांग छात्रा द्वारा मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र।

Note :- सभी दस्तावेजों में छात्रा एवं माता-पिता का नाम एक समान होना अनिवार्य है। अगर छात्रा एवं माता-पिता का नाम सभी दस्तावेजों में एक समान नहीं है तो छात्रा को उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।

राजस्थान काली बाई भील स्कूटी योजना 2024: श्रेणीवार आवेदन

छात्राये Scooty Yojana का लाभ लेने के लिए अपनी श्रेणी के अनुशार निम्नलिखित विभागों में अपना आवेदन जमा करवा सकती है :-

CategoryDepartment
General तथा OBC वर्गCollege Education Department
EBC/EWS वर्गSecondary Education Department
SC वर्गSocial Justice Department
ST वर्गTribal Area Development Department
मुस्लिम एवं जैन धर्म की छात्राMinority Department
MBC वर्गदेवनारायण स्कूटी छात्रवृति योजना

Note :- फॉर्म में छात्रा अपने फोन नंबर देवें या जो नंबर दिए है उस पर मैसेज चैक करती रहें क्योंकि छात्रवृति से संबधित सब सूचनाएं दिए गए नंबर पर मैसेज के जरिए ही आएगी।

Rajasthan Scooty Yojana 2024 के लिए Online Apply कैसे करे

राजस्थान Kalibai Bheel Scooty Yojana 2024 के लिए छात्राये अपना आवेदन अपने नजदीकी E-Mitra पर जाकर या फिर अपनी SSO-ID के माध्यम से स्वम ही ऑनलाइन जमा करवा सकती है।

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024-25 Links

Scooty Yojana Date NotificationClick Here
Kalibai Bheel Scooty Yojana NotificationClick Here
Apply Online LinkSoon
Official Websitehttps://hte.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Scooty Yojana 2024 FAQs

Q.1 :- कालीबाई स्कूटी योजना का फार्म कब भरा जायेगा ?

Ans. :- Kali Bai Scooty Yojana के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितम्बर 2024 से शुरू की जाएगी।

Q.2 :- काली बाई स्कूटी योजना की आवेदन की लास्ट डेट क्या है?

Ans. :- राजस्थान स्कूटी योजना की लास्ट तारीख 20 नवम्बर 2024 रखी गई है। योग्य छात्राये 20 नवम्बर 2024 तक अपना आवेदन जमा करवा सकती है।

Q.3 :- कालीबाई स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कितने प्रतिशत अंक की आवश्यकता है ?

Ans. :- Kali Bai Scooty Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए RBSC में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक एवं CBSC में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
---Advertisement---

I am Vishnu Kumar from, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the Upcomingjob.in website since 2024.

Related Posts

Leave a Comment

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About

X