RUHS B.Sc Nursing Cut off 2024 for Government Colleges

RUHS B.Sc Nursing Cut off 2024: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस (RUHS) के द्वारा राजस्थान बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 11 अगस्त 2024 को सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था एवं यूनिवर्सिटी ने राजस्थान बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट 05 सितम्बर को RUHS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस वर्ष राजस्थान बीएससी नर्सिंग के लिए कुल 77000 आवेदन फार्म भरे गए हैं जिनमें से लगभग 70000 विद्यार्थी राजस्थान बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद सभी विद्यार्थी RUHS B.Sc Nursing Cut off 2024 for Government Colleges खोज रहे हैं। सभी के मन में सवाल है कि राजस्थान बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज की कट ऑफ कितनी रहने वाली है। हमने इस लेख में राजस्थान बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज कट ऑफ 2024 (संभावित) के बारे में जानकारी दी है इसी के आसपास आपकी बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट की कट ऑफ करने वाली है।

RUHS B.Sc Nursing Cut off 2024: GEN., OBC, SC, ST, EWS, MBC, PH

काफी विद्यार्थी राजस्थान बीएससी नर्सिंग कट ऑफ के बारे में जानना चाहते हैं हमने यहां राजस्थान के विभिन्न संस्थाओं द्वारा तैयार की गई संभावित कट बताई गई है। इस कट ऑफ अनुसार राजस्थान बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त किए अंकों के अनुसार देख सकते हैं कि आपका बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज में चयन हो सकता है या नहीं। यहां पर GEN., OBC, SC, ST, EWS, MBC, आदि वर्ग की बीएससी नर्सिंग कट ऑफ 2024 दी गई है।

RUHS B.Sc Nursing Cut off 2024 for Government Colleges

राजस्थान में कुल 39 बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज है जिनमें पुराने और नए कॉलेज शामिल है जो आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राजस्थान बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रवेश देते हैं। राजस्थान के नये गवर्नमेंट कॉलेज की तुलना में पुराने बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज की कट ऑफ अधिक रहती हैं। इन सभी बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज की संभावित कट ऑफ निम्न प्रकार से हैं-

CategoryCut-off (Old College)Cut-off (New College)
UR75-8067-69
OBC70-7565-67
EWS/MBC65-7062-65
SC55-6058-60
ST45-5050-55
PH30-3530-35

SMS College Jaipur Cut off 2024

SMS College Jaipur Cut off 2024: राजस्थान में SMS गवर्नमेंट कॉलेज, जयपुर अन्य गवर्नमेंट कॉलेज की तुलना में नर्सिंग के लिए सबसे अच्छा कॉलेज माना जाता है एवं राजस्थान एसएमएस कॉलेज जयपुर में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए कोई भी पाठ्यक्रम शुल्क नहीं लिया जाता, इसलिए बहुत से अभ्यर्थी SMS College Jaipur Cut off 2024 के बारे में खोज कर रहे है। हमने यहां SMS कॉलेज जयपुर की अलग से कट ऑफ तैयार की है जो निम्न प्रकार से हैं

CategoryExpected Cut-off
UR90 – 92
OBC88 – 90
EWS/MBC84 – 86
SC80 – 82
ST76 – 78
PH70- 72

निष्कर्ष: इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको राजस्थान बीएससी नर्सिंग कट ऑफ 2024 के बारे में बताया है इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि इस वर्ष कितनी कट ऑफ रहने वाले हैं। राजस्थान बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए upcomingjob.in पर विजिट करते रहे।

Leave a Comment